Faridabad: एफआईए के स्वागत समारोह में उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के उद्योगपतियों को सुविधाओं के मामले में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. 130 करोड़ के बजट को इंडस्ट्रीज एसोसिएशन से सुझाव लेकर ही खर्च किया जाएगा ताकि सभी इंडस्ट्रियल सेक्टरों का समान विकास हो सके और फरीदाबाद का पुराना गौरव वापस लाने का प्रयास करेंगे.
उद्योग मंत्री दारा फरीदाबाद के औद्योगिक क्षेत्रों में मूलभूत विकास के लिए 130 करोड़ का बजट देने पर फरीदाबाद इंडस्ट्रीज एसोसिएशन ने उद्योग मंत्री विपुल गोयल को सम्मानित किया. एफआईए के कार्यालय में हुए सम्मान समारोह में फरीदाबाद के सभी बड़े उद्योगपतियों ने शिरकत की. सभी ने उद्योग मंत्री के सामने अपनी परेशानियां और सुझाव भी रखे.
उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने कहा कि फरीदाबाद के उद्योगपतियों को सुविधाओं के मामले में किसी परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा. उन्होने कहा कि 130 करोड़ के बजट को इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के सुझाव लेकर ही खर्च किया जाएगा ताकि सभी इंडस्ट्रियल सेक्टरों का समान विकास हो सके.
श्री गोयल ने कहा कि पानीपत, सोनीपत, बहादुरगढ़ और फरीदाबाद समेत हरियाणा के कई शहरों में औद्योगिक क्षेत्रों के विकास के लिए उनके मंत्रालय ने 248 करोड़ से ज्यादा का बजट पास किया है जिसमें से 130 करोड़ का बजट फरीदाबाद को दिया गया है. इसके अलावा उद्योग मंत्री ने ये भी जानकारी दी कि आईटीआई छात्रों के स्किल डेवलेपमेंट के लिए सरकार पब्लिक-प्राइवेट पार्टनरशिप करने जा रही है. इससे उद्योगों को प्रशिक्षित स्टाफ मिलेगा तो युवाओं के लिए भी रोजगार के रास्ते खुलेंगे. लघु उद्योगों की समस्याओं के निदान के लिए भी उनका मंत्रालय नई योजनाओं पर काम कर रहा है.
इस अवसर पर उद्योगपति केसी लखानी, एफआईए के प्रेजीडेंट नवदीप चावला, चैम्बर आफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रधान एचके बत्रा, लघु उद्योग भारती के प्रधान अरुण बजाज, मैन्यूफैक्चर्स एसोसिएशन के प्रधान अजय जुनेजा, आईएमटी एसोसिएशन के प्रधान पीजेएस सरना, एफएसआईए के प्रधान जीएस त्यागी, डीएलफ इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के प्रधान जेपी मल्होत्रा, नगर निगम के डिप्टी मेयर मनमोहन गर्ग सहित कई इंस्ट्रीज के प्रतिनिधि और उद्योगपति मौजूद रहे.