Gurugram: कैरियर इंडिगो ने अपने सीएसआर प्रोग्राम इंडिगोरीच के तहत अपने फ्लैगशिप अभियान फिट टू फ्लाई का विस्तार करते हुए गुरुग्राम में पुलिसकर्मियों के लिए सुसज्जित जिम लाॅन्च किया. इंडिगो के फिटनेस के विश्वास को विकसित करने और पुलिसकर्मियों को चुस्त जीवन शैली जीने में मदद करने के लिए पुलिस कमिश्नर के आॅफिस परिसर में स्थापित किया गया है. इस जिम की स्थापना संदीप खिरवार पुलिस कमिश्ननर और आदित्य घोष, प्रेसिडेंट एवं होलटाईम डायरेक्टर, इंडिगो ने संयुक्त रूप से की.
इंडिगो के प्रयासों की सराहना करते हुए संदीप खिरवर ने कहा कि सेहत के प्रति जागरुक बनना आज जीवन शैली की जरूरत है. मेरी टीम की ओर से मैं इंडिगो की लीडरशिप को धन्यवाद देता हूं कि उन्होंने इस विचार को वास्तविकता में तब्दील किया और फिटनेस की जागरुकता को बढ़ावा देने के लिए पुलिसकर्मियों को अपने पार्टनर के रूप में देखा, हमारा सौभाग्य है कि हम इस तरह के प्रेरणाप्रद प्रोग्राम से जुड़े हैं.
गुरुग्राम में जिम के लाॅन्च पर आदित्य घोष, प्रेसिडेंट एवं होलटाईम डायरेक्टर ने कहा कि हम सहयोग के द्वारा फिट टू फ्लाई प्रोग्राम को आगे बढ़ता देखकर काफी प्रसन्न हैं. हमारे द्वारा किए जाने वाले हर काम में फिटनेस का निर्माण करना है, फिर चाहे वो हमारे काम हों, कस्टमर रिलेशंस हों या फिर हमारी फर्म की वित्तीय स्थिरता. हमारा मानना है कि यह काम व्यक्तियों द्वारा फिट रहने के साथ शुरु होता है. गुरुग्राम में जिम के लाॅन्च के साथ हमें उम्मीद है कि हम पुलिसकर्मियों के बीच एक सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा दे सकेंगे और इस फिट टू फ्लाई अभियान को नई ऊंचाईयों तक ले जा सकेंगे.
फिट टू फ्लाई जिम मल्टी-सिटी अभियान के तहत फिटनेस और सेहतमंद जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए इंडिगो ने इस साल फरवरी में जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर अपनी पहली जिम लाॅन्च की थी.