आज शाम 4 बजे वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण करेंगी प्रेस कॉन्फ्रेंस, बताएंगी कहां खर्च होगा बीस लाख करोड़?

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री बताएंगी कि आर्थिक पैकेज से किन-किन क्षेत्रों को कितने-कितने पैसे दिए जाएंगे और इस राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.

0
97
निर्मला सीतारमण, वित्त मंत्री, फोटो: फेसबुक

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा मंगलवार को 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा और लाकडाउन 4 के ऐलान के बाद वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज 4 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करेंगी. अपनी प्रेस कांफ्रेंस में वित्त मंत्री बताएंगी कि आर्थिक पैकेज से किन-किन क्षेत्रों को कितने-कितने पैसे दिए जाएंगे और इस राशि का इस्तेमाल कैसे किया जाएगा.

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के प्रेस कॉन्फ्रेंस के जानकारी वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल की ओर से दी गई है.

कोरोना संकटकाल में मंदी से जूझ रही अर्थव्यवस्था में जान फूंकने के लिए प्रधानमंत्री ने आत्मनिर्भर भारत अभियान का आगाज किया है. मंगलवार को राष्ट्र के नाम संबोधन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज की घोषणा की थी. यह भारतीय जीडीपी का करीब 10 फीसदी होगा. इसके साथ ही भारत राहत पैकेज देने के मामले में दुनिया का पांचवां बड़ा देश बन गया है. सबसे बड़ा राहत पैकेज देने में जापान पहले तो अमेरिका दूसरे स्थान पर है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here