सबका साथ, सबका विकास से करेंगे राज्य का कायाकल्प: योगी

0
175

Lucknow: यूपी में बड़ी जीत के बाद बीजेपी ने योगी आदित्यनाथ को राज्य का सीएम घोषित किया है. लखनऊ में विधायक दल की बैठक में योगी आदित्यनाथ को सीएम बनाने का प्रस्ताव पेश किया, जिस पर  सभी विधायकों ने सर्वसम्मति से स्वीकार कर लिया. उत्तर प्रदेश अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को राज्य का डिप्टी सीएम घोषित किया गया. मुख्यमंत्री घोषित होने के बाद योगी आदित्यनाथ ने पार्टी के नेताओं और प्रदेश की जनता को धन्यवाद दिया.

योगी आदित्यनाथ ने अपने संबोधन में कहा कि ‘मैं सबका अभिवादन करता हूं, उत्तर प्रदेश जैसे बड़े राज्य को चलाना आसान नहीं है. हमें आपका सब का साथ चाहिए. हम सभी मिलकर पुरे राज्य का विकास करेंगे. उन्होंने कहा कि यूपी जैसे बड़े राज्य को चलाना आसान नहीं है, मुझे इसके लिए दो लोग चाहिए. मुझे सबके सहयोग की जरूरत होगी, तभी यूपी को उत्तम प्रदेश बनाया जा सकता है. भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता सुरेश खन्ना और सतीश महाना ने योगी आदित्यनाथ का प्रस्ताव रखा. योगी आदित्यनाथ के नाम की घोषणा होते ही उन्हें मंच पर मौजूद ओम माथुर और वेंकैया नायडू ने मिठाई खिलाई. यूपी का सीएम घोषित होने के बाद अपने पहले संबोधन में आदित्यनाथ ने यूपी के विकास की बात की.

वेंकैया नायडू ने कहा

सीएम चुनने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में वेंकैया नायडू ने कहा कि योगी आदित्यनाथ रविवार को सीएम पद की शपथ लेंगे. उन्होंने कहा हमने सभी विधायकों का मन टटोला और सभी वरिष्ठों से बात की. बैठक में सुरेश खन्ना ने योगी आदित्यनाथ के नाम का प्रस्ताव रखा जिसे सतीश महाना सहित 11 विधायकों ने अनुमोदन किया और सभी विधायकों ने खड़े होकर योगी आदित्यनाथ का स्वागत किया. इसके अलावा केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा को डिप्टी सीएम पद के लिए नामित किया गया.

केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा उप-मुख्यमंत्री

उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री के लिए योगी आदित्यनाथ के नाम के साथ दो उप मुख्यमंत्रियों केशव प्रसाद मौर्य और दिनेश शर्मा के नामों की घोषणा भी की गयी. केशव प्रसाद मौर्य पिछड़े वर्ग का बड़ा चेहरा माने जाते हैं तो दिनेश शर्मा को उपमुख्यमंत्री बनाकर बीजेपी ने अगड़ों को ख़ुश करने की पूरी कोशिश की है.

केशव प्रसाद मौर्य

प्रदेश में पिछड़ों और दलितों का बड़ा चेहरा माने जाने वाले केशव प्रसाद मौर्य उत्तर प्रदेश बीजेपी के अध्यक्ष भी हैं. उत्तर प्रदेश में बीजेपी को सत्ता में आने का सबसे ज्यादा श्रेय मौर्य को जाता है. मौर्य पार्टी के पुराने कार्यकर्ता हैं, पिछड़े वर्ग से आते हैं और वे संघ से भी जुड़े है.

केशव प्रसाद मौर्य इलाहाबाद की सिराथू सीट से 2012 में MLA बने, 2014 में वह फूलपुर सीट से सांसद चुने गये और 2016 में भारतीय जनता पार्टी ने उन्हें प्रदेश अध्यक्ष बनाया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह ही केशव प्रसाद मौर्य भी बचपन में चाय बेचते थे.

डॉ0 दिनेश शर्मा

उप मुख्यमंत्री के लिए दूसरा नाम है लखनऊ के मेयर और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करीबी डॉ0 दिनेश शर्मा का जो भले ही ज़्यादा चर्चा में न रहे हों परंतु मोदी से अच्छे संबंधों का उन्हें फायदा मिला है. डॉ0 दिनेश शर्मा राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ में लोकप्रीय माने जाते हैं.

केंद्र में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद पार्टी ने उन्हें राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बनाया और अमित शाह ने उन्हें गुजरात का प्रभारी बना दिया.

लखनऊ विश्वविद्यालय में वाणिज्य के प्रोफ़ेसर दिनेश शर्मा लगातार दो बार से लखनऊ के मेयर भी हैं. नवंबर 2014 में शर्मा को पार्टी की राष्ट्रीय सदस्यता प्रभारी बनाया गया. उस समय बीजेपी के सदस्यों की संख्या एक करोड़ हुआ करती थी, अब यह संख्या 11 करोड़ का आकड़ा पार कर गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here