Gorakhpur: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उत्तर प्रदेश के महाराजगंज और देवरिया में आयोजित विशाल परिवर्तन संकल्प रैली को संबोधित किया. राज्य की जनता से यूपी के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी की दो-तिहाई बहुमत से लोक-कल्याणकारी एवं पारदर्शी सरकार बनाने की अपील की.
मोदी ने कहा कि सभी चरणों में उत्तर प्रदेश के मतदाताओं ने जिस उमंग, उत्साह के साथ लोकतंत्र के इस महापर्व को मनाया है और शांतिपूर्ण मतदान किया है, उनका मैं हृदय से अभिनंदन करता हूँ. उन्होंने कहा कि यूपी में पाँचों चरणों के मतदान का हिसाब लोगों ने लगा लिया है, अब बचने की कोशिश बेकार है. उत्तर प्रदेश की जनता 15 साल की बदहाली का गुस्सा निकाल रही है, जिन्होंने 15 साल तक जुल्म किया है, लोगों को लूटा है, उन सबको चुन चुनकर लोग साफ कर रहे हैं.
प्रधामंत्री ने कहा कि देश भर में स्वच्छता अभियान चला रहा हूँ, उत्तर प्रदेश की जनता ने भी पाँचों चरणों के मतदान में गंदगी हटाने का प्रण ले लिया है. इंद्रधनुष में सात रंग होते हैं, यूपी के चुनाव में भी सात चरण हैं, जिस तरह हर रंग एक नई उर्जा का द्योतक है वैसे ही प्रत्येक चरण भी अच्छा संदेश लेकर आया है. उन्होंने कहा कि पांच चरणों के मतदान में ही उत्तर प्रदेश की जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिता दिया है. अब छठे और सातवें चरण में हमें बोनस दीजिये, ऐसा बोनस दीजिए जो पिछले पंद्रह सालों में किसी को नहीं मिला हो.
अखिलेश को क्या बोले मोदी…
प्रधानमंत्री ने कहा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव छः माह से कह रहे हैं कि काम बोल रहा है, यूपी की जनता बताये कि काम बोल रहा है या कारनामा. उन्होंने कहा कि अखिलेश को बुरा लग जाता है कि मोदी ऐसा क्यों बोल रहे हैं, आप मोदी की बात मत मानिए लेकिन जनता की बात तो मानिए, अखिलेश जी, जो आपने कहा है, कम-से-कम उसे तो मानिए.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट up.gov.in को देखिये, अखिलेश जी बोल रहे हैं कि काम बोल रहा है लेकिन उनकी वेबसाइट कह रही है कारनामे बोल रहे हैं. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार की वेबसाइट में यह बताया गया है कि यूपी में जिंदगी बहुत छोटी होती है, अफ्रीका के सहारा रेगिस्तान जैसी है यहाँ के लोगों की जिंदगी, लोग कब मर जाएं, इसका कोई भरोसा नहीं.
कांग्रेस पर साधा निशाना
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि ये ‘27 साल, यूपी बेहाल’ का नारा लगाकर यूपी में घूमते थे लेकिन चुनाव आते ही उनके साथ मिल गए जिसके खिलाफ नारे लगाते थे. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश को बेहाल करने वाले और बेहाल कहने वाले के गठबंधन से उत्तर प्रदेश का कोई भला नहीं होने वाला है यूपी में डेढ़ करोड़ लोग ऐसे हैं जिनके पास घर नहीं है, हमने संकल्प लिया है कि 2022 में जब देश आज़ादी की 75वीं वर्षगांठ मना रहा होगा तो देश के हर व्यक्ति के पास अपना घर हो.
उन्होंने कहा कि देश की आज़ादी के लिए भगत सिंह, चंद्रशेखर आज़ाद, सुखदेव जैसे कई अमर सेनानियों ने अपनी जान की बाजी लगा दी, महात्मा गांधी सहित कई लाखों स्वतंत्रता सेनानियों ने अपनी जिंदगी जेलों में गुजार दी लेकिन अब भी लोगों के पास अपना घर तक नहीं है, हमारा संकल्प है कि उन लोगों को घर मिले, जो अब तक बेघर हैं. हम बिना जाति अथवा धर्म के भेदभाव के और शहर गांव का भेदभाव किए बिना बेघर लोगों के सपने को पूरा करेंगें.
उन्होंने यूरिया की उपलब्धता के लिए केंद्र सरकार द्वारा उठाए गए कदमों की जानकारी देते हुए कहा कि नारियल का जूस निकालने का जिन्हें ज्ञान हो उन्हें पता ही नहीं था कि यूरिया का महत्व क्या होता है. पहले भी सरकार थी लेकिन किसानों को यूरिया नहीं मिल पाती थी, किसानों के नाम से यूरिया के लिए पर्ची कटती थी लेकिन चोरी से वह यूरिया केमिकल फ़ैक्टरियों में भेज दिया जाता था. उन्होंने कहा कि हमने नीमकोटिंग करके यूरिया की चोरी रोक दी, अब देश में कहीं भी यूरिया की किल्लत नहीं होती, पहले से सस्ते दाम पर यूरिया हर जगह उपलब्ध है. गरीब लोगों की भलाई के लिए हमने लगभग 800 दवाइयों के दाम कम किये, सात हजार में स्टैंट उपलब्ध करवाने का काम किया.