NEW DELHI: उत्तर प्रदेश में 14 साल बाद बीजेपी के प्रचंड बहुमत मिलने और योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद एक तरफ जहां नए मुख्यमंत्री को बधाईयाँ देने का सिलसिला चल रहा है तो वहीँ बिहार के दो दिग्गज नेता आपस में लड़ रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की. योगी के मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद सुशील मोदी ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इजहार करने के साथ ही विरोधियों पर तंज भी कस रहे हैं. सुशील मोदी ने ट्विट को टैग कर लालू प्रसाद यादव से कहा लालू प्रसाद यादव योगी के बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है
.
@laluprasadrjd योगी के बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है ।
— Sushil Kumar Modi (@SushilModi) March 19, 2017
लालू प्रसाद यादव भी जवाब देने में कहाँ पीछे रहने वाले है उन्होंने भी फ़ौरन सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेश बदल लो, शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये. ज्यादा दुखी मत होना, ई लोग तुम्हे शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया.’
तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेष बदल लो।शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये। ज्यादा दुःखी मत होना,ई लोग तुम्हें शपथ ग्रहण में भी नही बुलाया https://t.co/1H5Dt8t9Vo
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) March 19, 2017
इसके पहले भी चुनावी नतीजों के आने के बाद शुशील मोदी ने लालू को टैग कर ट्विट किया था ‘का हाल बा’ इसके बाद लालू प्रसाद ने ट्विट कर कहा था ‘ठीक बा देखा ना, बीजेपी ने तुम्हे यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ. अब देखना यह है कि ट्विटर पर दोनों नेताओं की ये लड़ाई कबतक चलती है.