योगी के मुख्यमंत्री बनने पर लड़े दो बिहारी नेता

0
162

NEW DELHI: उत्तर प्रदेश में 14 साल बाद बीजेपी के प्रचंड बहुमत मिलने और योगी आदित्यनाथ को मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद एक तरफ जहां नए मुख्यमंत्री को बधाईयाँ देने का सिलसिला चल रहा है तो वहीँ बिहार के दो दिग्गज नेता आपस में लड़ रहे हैं.
हम बात कर रहे हैं बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव और पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी की. योगी के मुख्यमंत्री बनाये जाने के बाद सुशील मोदी ट्विटर पर अपनी ख़ुशी का इजहार करने के साथ ही विरोधियों पर तंज भी कस रहे हैं. सुशील मोदी ने ट्विट को टैग कर लालू प्रसाद यादव से कहा लालू प्रसाद यादव योगी के बनने से इतने सदमे में हैं कि क्या गाली दें समझ नहीं आ रहा है
.

लालू प्रसाद यादव भी जवाब देने में कहाँ पीछे रहने वाले है उन्होंने भी फ़ौरन सुशील मोदी पर पलटवार करते हुए लिखा कि ‘तुम भी कान छिदवा लो, सिर छिलवा लो, वेश बदल लो, शायद तुम्हारा कुछ भला हो जाये. ज्यादा दुखी मत होना, ई लोग तुम्हे शपथ ग्रहण में भी नहीं बुलाया.’


इसके पहले भी चुनावी नतीजों के आने के बाद शुशील मोदी ने लालू को टैग कर ट्विट किया था ‘का हाल बा’ इसके बाद लालू प्रसाद ने ट्विट कर कहा था ‘ठीक बा देखा ना, बीजेपी ने तुम्हे यूपी में नहीं घुसने दिया तो फायदा हुआ. अब देखना यह है कि ट्विटर पर दोनों नेताओं की ये लड़ाई कबतक चलती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here