वंदे भारत मिशन के तहत पांच दिनों में विदेशों में रहने वाले छः हजार से ज्यादा भारतीय लौट चुके हैं अपने देश!

पहले चरण में 14800 भारतीयों को वापस लाने की हैं तैयारी. इस मिशन के अंतर्गत नागर विमानन मंत्रालय भारतीयों को उनके मातृभूमि में वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ तालमेल कर रहा है.

0
72
एयर इंडिया, फोटो: पिक्साबे

नई दिल्ली: वंदे भारत मिशन के अंतर्गत 7 मई 2020 से अब तक 5 दिनों में 6037 भारतीय एयर इंडिया और एयर इंडिया एक्सप्रेस की भारत आने वाली 31 उड़ानों से स्वदेश लौटे हैं. नागर विमानन मंत्रालय की ओर से बताया गया है कि  भारत सरकार ने वंदे भारत मिशन की शुरुआत 7 मई 2020 को की जो नागरिकों को भारत वापस लाने की सबसे बड़ी पहलों में से एक है. इस मिशन के अंतर्गत नागर विमानन मंत्रालय भारतीयों को उनके मातृभूमि में वापस लाने के लिए विदेश मंत्रालय और राज्य सरकारों के साथ तालमेल कर रहा है.

एयर इंडिया अपने सहायक एयर इंडिया एक्सप्रेस के साथ 12 देशों अमेरिका, ब्रिटेन, बांग्लादेश, सिंगापुर, सऊदी अरब, कुवैत, फिलीपींस  संयुक्त अरब अमीरात और मलेशिया के लिए कुल 64 उड़ानों का संचालन कर रही है ताकि पहले चरण में 14800 भारतीयों को वापस लाया जा सके. इनमें से 42 उड़ानें एयर इंडिया और 24 उड़ानों का परिचालन एयर इंडिया एक्सप्रेस कर रही है.

लोगों को सुरक्षित निकालने वाले इस विशाल हवाई मिशन के दौरान पत्र एक कार्य को करते समय सरकार और डीजीसीए द्वारा निर्धारित सुरक्षा और स्वच्छता प्रोटोकाल का कड़ाई से पालन भी किया जा रहा है. नागर विमानन मंत्रालय भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और एयर इंडिया ने इस संवेदनशील चिकित्सा निकासी मिशनों में यात्रियों,चालक दल के सदस्यों और ग्राउंड हैंडलिंग स्टाफ की सुरक्षा को प्राथमिकता देने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी है. नागर विमानन मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि सरकार के निर्देशानुसार व्यापक और सावधानीपूर्वक सुरक्षा की व्यवस्था की जाती है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here