नई दिल्ली: अगर आप भी सेना की यूनिफॉर्म पहनकर देश की सेवा करना चाहते हैं और मिलिट्री के थ्रिल का अनुभव करना चाहते हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. भारतीय सेना देश की प्रतिभाओं को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए 3 साल के ‘टूर आफ ड्यूटी’ नाम का एक प्रोग्राम लांच करने की तैयारी कर रही है. इसे टूर आफ ड्यूटी या 3 साल की शार्ट सर्विस नाम दिया गया है.
इस प्रोग्राम के तहत आम भारतीय भी 3 साल के लिए सेना में भर्ती हो सकेंगे. यह अनिवार्य मिलिट्री सर्विस जैसी नहीं होगी बल्कि कुछ वैकेंसी निकलेंगी जिसमें इच्छुक युवा अप्लाई कर सकेंगे. हालांकि सेना सिलेक्शन क्राइटेरिया में कोई छूट नहीं देगी.
सेना के प्रवक्ता कर्नल अमन आनंद ने मीडिया से कहा कि ट्रायल के लिए ऑफिसर और जवान दोनों स्तर पर इसे लागू करने का प्रस्ताव है. ट्रायल सफल रहा तो बड़े पैमाने पर लागू किया जा सकता है.

साथ ही सेना इस बात पर भी विचार कर रही है कि अर्धसैनिक बलों के जवानों को भी कुछ समय के लिए सेना में काम करने का मौका दिया जाए.
मौजूदा समय में शार्ट सर्विस कमीशन के जरिए सबसे कम 10 साल के लिए युवाओं को सेना में भर्ती होने का मौका दिया जाता है. पहले इसके तहत भर्ती होने वाले युवाओं का कार्यकाल 5 साल के लिए होता था जिसे बाद में बढ़ाकर 10 साल कर दिया गया.