NEW DELHI: उत्तर प्रदेश में पाचवें चरण में 57% वोटिंग दर्ज की गई है. विगत दिनों के मतदान के प्रतिशत को देखें तो पांचवें चरण में सबसे कम वोट पड़े हैं.
अमेठी और फैजाबाद में ईवीएम ख़राब होने से कई जगहों पर मतदान बाधित रहा.
पांचवे चरण में 11 जिलों की 51 सीटों पर सम्पन्न हुए मतदान
607 प्रत्याशियों का भविष्य ईवीएम में कैद
अम्बेडकरनगर की आलापुर सीट पर एक प्रत्याशी की मौत हो जाने के कारण मतदान टल गया है अब यहाँ 9 मार्च को होगा मतदान.
इन जिलों में संपन्न हुए चुनाव:
गोंडा, बलरामपुर, फैजाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, सुल्तानपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, बहराइच, अमेठी, संतकबीरनगर.
पांचवें चरण के चुनाव के दिग्गज:
गायत्री प्रजापति, माता प्रसाद पाण्डेय, डॉ अयूब, अवधेश प्रसाद, राजा जय प्रताप सिंह विनोद कुमार उर्फ़ पंडित सिंह, राममूर्ति वर्मा, रामअचल राजभर, अमिता सिंह, गरिमा सिंह, राजकिशोर सिंह शंखलाल मांझी, प्रतीक भूषण सिंह आदि दिग्गजों की साख दांव पर है
पांचवें चरण के उम्मीदवारों पर नजर डालें तो 607 उम्मीदवारों में से 117 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमे भाजपा के 21 दागी उम्मीदवार, बसपा के 23, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के 20 उम्मीदवारों पर आपराधिक मामले दर्ज हैं. पांचवें चरण के मतदान के समाप्त होने के बाद कुल 314 विधानसभा सीटों पर चुनाव संपन्न हो गएँ हैं.अब आख़िरी दो चरणों में कुल 89 विधानसभा सीटों पर चुनाव होने हैं.