डिप्टी सीएम बनाये जाने पर क्या बोले केशव के पिता

0
187

NEW DELHI: यूपी बीजेपी के अध्यक्ष केशव प्रसाद मौर्य को सूबे का डिप्टी सीएम बनाए जाने पर उनके पिता ने भी खुशी जताते हुए बेटे को अपनी तरफ से बधाई दी है. पिता श्यामलाल ने बेटे केशव को नसीहत देते हुए उनसे हमेशा गरीबों की बेहतरी के लिए काम करने को कहा है.

मीडिया से बातचीत में केशव प्रसाद के पिता ने उम्मीद जताई है कि केशव ने जिस गरीबी में अपना बचपन बिताया है और कड़ी मेहनत और संघर्ष के ज़रिये यह मुकाम हासिल किया है, वहां पहुंचने के बाद वह गरीबों की परेशानी को समझेंगे और उसे दूर करने की पूरी कोशिश करेंगे. तकरीबन 75 साल के श्यामलाल ने बेटे केशव को हर काम करने से पहले हमेशा ईश्वर को याद करने की भी नसीहत दी है. पिता श्यामलाल ने गरीबी और मुफलिसी में बिताए गए केशव के बचपन के बारे में विस्तार से बताते हुए कहा कि केशव बचपन में उनके साथ चाय के ठेले पर काम करते थे और सुबह के वक्त अखबार बांटते थे.

केशव के पिता ने कहा कि राजनीति में बेहद गंभीर रहने वाले केशव बचपन में बेहद शरारती थे. शरारतों की वजह से वह अक्सर उन्हें डांटते थे और कई बार पिटाई भी कर देते थे. एक बार ज़्यादा डांट पड़ने की वजह से ही केशव घर छोड़कर चले गए थे तो 12 साल बाद वीएचपी नेता अशोक सिंहल के कहने पर ही वापस लौटे थे.

केशव के पिता श्यामलाल समेत परिवार के ज़्यादातर सदस्य कौशाम्बी के सिराथू इलाके में पैतृक गांव में ही रहते हैं. केशव को डिप्टी सीएम बनाए जाने के एलान के बाद परिवार में आज जश्न का माहौल है.

 

 

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here