असली ‘रानी’ कौन चुनाव में होगा फैसला…!

0
191

AJAY KUMAR

NEW DELHI : गांधी परिवार के गढ़ अमेठी में चुनाव इस बार  बहुत ही रोचक हो गया.यह सीट समाजवादी पार्टी के  उम्मीदवार घोषित करने के बाद से ही विवादों  में है. समाजवादी पार्टी ने यहाँ से अपने मंत्री गायत्री प्रजापति को उम्मीदवार घोषित कर दिया था लेकिन कांग्रेस के  संजय सिंह इस सीट को लेकर अड़े हुए थे अब उन्होंने अपनी पत्नी अमिता सिंह  का नामांकन इस सीट पर कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर करा दिया है पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा था कि अमेठी और रायबरेली सीट पर सुरु से ही हमारी ही दावेदारी थी हम यहाँ पर एक भ्रष्ट मंत्री के खिलाफ चुनाव लड़ेंगे. अब   कांग्रेस यहाँ पर सपा से  फ्रेंडली फाइट करेगी . गठबंधन के विवाद के बाद यहाँ पर एक और चीज है जिससे  इस सीट पर  लोगों की नजरें लगी हुई है.  संजय सिंह की पहली  पत्नी गरिमा सिंह  को भाजपा नें  भी यहीं से  उम्मीदवार बना दिया है . अब एक ही सीट पर एक पति की  दो पत्नियां चुनाव मैदान में एक-दूसरे के खिलाफ हैं हालाँकि पति अपनी  पत्नी अमिता सिंह के साथ हैं . राजघराने के संजय सिंह और गरिमा सिंह अब अलग अलग रहते हैं.  संजय सिंह अमिता सिंह को ही अपनी पत्नी  मानते है और अमिता सिंह के ही साथ रहते हैं. आपको बताते चलें की गरिमा और संजय के तलाक  को सुप्रीम कोर्ट ने रद्द कर दिया था .

इस सीट पर चुनाव लड़ रही कांग्रेस प्रत्यासी अमिता सिंह और बीजेपी की प्रत्यासी गरिमा सिंह दोनों ने पति का नाम संजय सिंह ही डाला है .

अमेठी की जनता इस बार चुनाव में सिर्फ अपना विधायक ही न चुनकर ये फैसला भी सुनाएगी की वो राजघराने की असली रानी किसको मानती है . आपको ये भी बता दें की अमिता सिंह और गरिमा सिंह दोनों महल के अलग- अलग हिस्सों में रहती हैं.लेकिन दोनों का आमना -सामना कभी नहीं होता है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here