अखिलेश को यह क्या बोल गईं मायावती …

0
164

LUCKNOW: बिजनौर में चुनावी रैली संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने सपा पर निशाना साधा. मायावती ने सपा और कांग्रेस के गठबंधन पर निशाना साधते हुए कहा कि अखिलेश यादव सपा- कांग्रेस गठबंधन के दागी चहरे हैं. मायावती ने सपा में हुए पारिवारिक झगडे के बारे में भी बोलते हुए कहा कि मुलायम सिंह ने हमेशा पुत्रमोह में छोटे भाई शिवपाल को अपमानित किया है.मायावती ने कहा की सपा दो गुटों में बाटी हुई है दोनों गुट एक दुसरे को नुकसान पहुचने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं.

बिजनौर में जनसभा को संबोधित करते हुए मायावती ने बीजेपी पर भी निशाना साधा और कहा कि  अगर बीजेपी की सरकार बनी तो आरएसएस का एजेंडा लागू होगा और आरक्षण ख़त्म करके दलितों का अधिकार छीन लिया जाएगा हालाँकि मायावती ने आगे कहा कि वह आर्थिक आधार पर अपर कास्ट और मुश्लिमों के आरक्षण की पक्षधर हैं. मायावती ने कहा अगर बसपा की सरकार बनती है तो वे निजी क्षेत्रों में भी लागू करवाएंगी.

मायावती ने कांग्रेस पर अपने उसूलों को ताक पर रखकर सपा से गठबंधन करने आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने देश में 54 साल और प्रदेश में 37 साल राज किया पर उसके बाद भी अपनी गलत नीतियों के कारण कांग्रेस सिमटती चली गई. माया ने कहा कि समाजवादी पार्टी बीजेपी के इशारे पर चलती है.

मायावती ने सपा की सरकार में हुए गुंडाराज के बारे में बोलते हुए कहा कि मुजफ्फरनगर सहित पांच सौ से ज्यादा छोटे बड़े दंगे हुए. चोरी –डकैती, महिला उत्पीड़न और गुंडागर्दी आम बात हो गई है.बुलंदशहर से लेकर मथुरा तक में बड़ी घटनाएँ हुई और पुलिस अधिकारी की हत्या तक हो गई.

मायावती ने सपा पर बसपा सरकार पर उनके द्वारा चलाई गई योजनाओं के नाम बादलने का भी आरोप लगाया और कहा की अगर सरकार बनी तो सभी योजनाये पुनः शुरु की जाएँगी और सर्वजन हिताय और सार्वजान सुखाय की नीति पर सरकार चलेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here