नई दिल्ली: सेवानिवृत्त कर्मचारियों को दी जाने वाली पेंशन में कटौती की अफवाहों को देखते हुए सरकार नें स्पष्टीकरण जारी किया है. अपने स्पष्टीकरण में सरकार ने कहा है कि पेंशन में कमी का कोई प्रस्ताव नहीं है.
वैश्विक महामारी कोविड – 19 और उससे उपजे मौजूदा आर्थिक परिदृश्य को लेकर अफवाहें सामने आई थी कि सरकार पेंशन बंद करने या पेंशन में कमी करने पर विचार कर रही है. यह अफवाहें पेंशनभोगियों के लिए चिंता का विषय बन गई थीं.
इन अफवाहों के केंद्रीय कार्मिक, लोक शिकायत और पेंशन मंत्रालय के पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग के संज्ञान में आने के बाद सरकार नें स्पष्टीकरण जारी करते हुए कहा कि सरकार की तरफ से ऐसे किसी प्रस्ताव पर विचार नहीं किया जा रहा है.
इसे लेकर वित्त मंत्रालय के आधिकारिक ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट भी किया गया, वित्त मंत्रालय की ओर से किये गए ट्वीट में बताया गया कि ऐसी ख़बरें गलत हैं, 20% पेंशन कटौती की कोई योजना नहीं है.
It is being reported that a 20% cut in Central Government Pensions is being planned.This news is FALSE. There will be no cut in pension disbursements. It is clarified that salaries and pensions will not be affected by Government Cash Management instructions.@PIBFactCheck https://t.co/hlZpnbxnJx
— Ministry of Finance 🇮🇳 #StayHome #StaySafe (@FinMinIndia) April 19, 2020
सरकार की तरफ से कहा गया कि पेंशन में कमी करने का कोई प्रस्ताव नहीं है और सरकार के द्वारा इस संबंध में किसी भी कार्य पर विचार नहीं किया गया है. इसके बजाय, सरकार पेंशनभोगियों के कल्याण और भलाई के लिए प्रतिबद्ध है.