NEW DELHI: केन- बेतवा नदी जोडो परियोजना पर इस साल के मध्य तक काम शुरू हो जाने की संभावना है। इस परियोजना के लिए बनी विशेष समिति ने नई दिल्ली में अपनी बारहवीं बैठक की. बैठक की अध्यक्षता करते हुए नदी विकास और गंगा संरक्षण राज्य मंत्री विजय गोयल ने कहा कि नदी जोड़ों परियोजना पर देश में वर्षों से चर्चा चल रही थी, लेकिन अब यह परियेाजना जल्द ही मूर्त रूप लेने जा रही है। गोयल ने कहा कि मंत्रालय ने नदी जोड़ों परियोजना के लिए प्राथमिकता प्राप्त पांच लिंकों की पहचान की है। इनमें से पहले चरण के रूप में केन- बेतवा लिंक के लिए विभिन्न विभागों से लगभग सभी मंजूरियां प्राप्त हो चुकी हैं। उन्होंने परियोजनाओं के तय समय सीमा के अंदर पूरा होने की उम्मीद जताई है. इस बैठक में विगत बैठकों में किये गए निर्णयों की प्रगति की भी समीक्षा की गई। बैठक में जिन प्रमुख विषयों पर समिति से चर्चा की गई उनमें केन-बेतवा संपर्क परियोजना के प्रथम चरण की विभिन्न वैधानिक मंजूरियों की स्थिति, केन-बेतवा संपर्क परियोजना के दूसरे चरण की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की स्थिति, दमनगंगा-पिंजल तथा पार-तापी-नर्मदा संपर्क परियोजना की विस्तृत परियोजना रिपोर्ट की स्थिति, महानदी-गोदावरी का प्रणाली अनुकरण अध्ययन, नदियों को जोड़ने के लिए नदी बेसिन में सुरक्षित जल भंडार, अंतर राज्य संपर्क प्रस्तावों की स्थिति तथा राष्ट्रीय जल विकास एजेंसी का नवीनीकरण आदि रहे.आपको बता दें केंद्रीय मंत्रिमंडल ने 24 जुलाई 2014 को अपनी बैठक में नदियों को जोड़ने के लिए विशेष समिति के गठन को स्वीकृति दी थी। इस स्वीकृति के अनुपालन में 23 सितंबर, 2014 को विशेष समिति गठित की गई। समिति की पहली बैठक 17 अक्टूबर 2014 को अयोजित की गई थी। समिति आपस में विचार करने के बाद नदियों को जोड़ने का लक्ष्य हासिल करने की दिशा कदम बढ़ा रही है। वैकल्पिक योजनाओं के विकास के लिए सहमति कायम करने और परियोजनाओं को पूरा करने की योजना भी बनाई जा रही है। |