सामान काम सामान वेतन के लिए दिया ज्ञापन

0
237

Faridabad: नगर निगम सफाई कर्मचारी प्रधान बलवीर बालगुहेर के नेतृत्व में सफाईकर्मी पटेल चौक की हाजरी पर एकत्र हुए. इसके बाद सभी कर्मचारी जुलूस की शक्ल बनाकर प्रदेश की मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा के निवास पर पहुंचे और वहां अपनी मांगों का लेकर ज्ञापन दिया. ज्ञापन में 7वें वेतन आयोग, समान काम-समान वेतन को लागू करवाने सहित अन्य मांग शामिल थी.
सीमा त्रिखा ने नगर पालिका कर्मचारी संघ हरियाणा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश कुमार शास्त्री व प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर सहित कर्मचारियों को आश्वासन दिया कि वह मुख्यमंत्री से बात करके जल्द ही इन मांगों को लागू करवाने का प्रयास करेंगी.
नरेश शास्त्री ने कहा कि आज पूरे हरियाणा प्रदेश के कर्मचारियों को सातवां वेतन आयोग का लाभ मिल रहा है, मगर हरियाणा सरकार ने इन गरीब कर्मचारियों के साथ सौतेला व्यवहार करते हुए इनकी अनदेखी की है. बालगुहेर ने कहा कि माननीय सुप्रीम कोर्ट ने 26 अक्टूबर को बहुत बड़ी घोषणा की है कि कच्चे कर्मचारियों को भी पक्के कर्मचारी के बराबर समान काम-समान वेतन मिलना चाहिए. लेकिन हरियाणा सरकार सुप्रीम कोर्ट के आदेशों की पालना नहीं की. उन्होंने कहा कि फरीदाबाद की आबादी बढ़ गई है और सफाई कर्मचारी कम है. आबादी के हिसाब से सफाई कर्मचारियों की भर्ती होनी चाहिए.
उन्होंने यह भी बताया कि इन्हीं मांगों को लेकर केन्द्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को भी ज्ञापन देगें. इस दौरान नानकचंद, श्रीनंद ढकोलिया, दान सिंह, जितेन्द्र, देवेन्द्र, प्रेमपाल, कृष्ण चिन्डालिया, जिला प्रधान अशोक, करतार सिंह, महेश, बिल्लू, महेन्द्र, जसबीर, माया, शकुन्तला, कमलेश, ममता, रविन्द्र आदि ने भाग लिया. जुलूस की अध्यक्षता सफाई कर्मचारी यूनियन के प्रधान बलवीर सिंह बालगुहेर ने की तथा मंच का संचालन सोमपाल झिझोटिया ने किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here