Allahabad: बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश के चुनाव में पांचूराम मौर्य अध्यक्ष और श्रीश कुमार मेहरोत्रा उपाध्यक्ष निर्वाचित हुए. कौंसिल का वार्षिक चुनाव हाईकोर्ट के निर्देश पर कराया गया है. हाईकोर्ट ने ओएसडी अनूप कुमार गोयल को चुनाव की निगरानी करने के लिए कहा था. निर्वाचित अध्यक्ष और उपाध्यक्ष 25 जुलाई को कार्यभार ग्रहण करेंगे. रविवार को दोनों पदों पर चुनाव से पहले काउंसिल की आवश्यक बैठक भी शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हो गई.
अध्यक्ष चुने गए पांचूराम मौर्य ने रोहिताश्व अग्रवाल पर दो वोट से जीत दर्ज की. अध्यक्ष के लिए तीन प्रत्याशी मैदान में थे. पांचूराम मौर्य, कुमारी दरवेश और रोहिताश्व अग्रवाल थे. पहले चरण में पांचूराम मौर्य को 10, रोहिताश्व अग्रवाल को आठ तथा कुमारी दरवेश को छह मत मिले थे. दूसरे चक्र में दरवेश के छह मतों में से पांचूराम मौर्य व रोहिताश्व अग्रवाल को तीन-तीन वोट मिले. उसके बाद पांचूराम मौर्य अध्यक्ष पद पर निर्वाचित घोषित किए गए.
उपाध्यक्ष पद पर श्रीश मेहरोत्रा व आईके चतुर्वेदी को 12-12 बराबर वोट मिले थे. पूर्व में एक बार उपाध्यक्ष रहे आईके चतुर्वेदी ने लिखित रूप से श्रीश मेहरोत्रा के हक में पद पर दावा त्याग दिया. इसके बाद आईके चतुर्वेदी के दावा छोड़ने से श्रीश को निर्वाचित घोषित कर दिया गया.
चुनाव से पहले कौंसिल की आवश्यक बैठक हुई जो लगभग तीन घंटे तक चली. इस बैठक में कई प्रस्तावों पर चर्चा हुई. कई प्रस्ताव पास भी हो गए. दोपहर दो से तीन बजे तक का समय नाम वापसी के लिए निर्धारित था. उसके बाद शाम चार से पांच बजे तक मतदान हुआ. शाम साढ़े पांच बजे से प्रारंभ मतगणना पूरी होने पर परिणाम भी घोषित कर दिए गए.