हर जिले को पॉवर सेंटर में तब्दील करने की तैयारी में योगी सरकार

0
169

 

LUCKNOW: सरकार के गठन के साथ ही यूपी के नए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आगे की रणनीति बनाने में जुट गए हैं. मुख्यमंत्री ने आज यूपी के बड़े अधिकारियों के साथ बैठक की. यूपी के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव, गृह सचिव और डीजीपी ने वीवीआईपी गेस्ट हाउस जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की. अगर मीडिया रिपोर्ट्स को माने तो एक परंपरा जो काफी लम्बे समय से चली आ रही थी अब ख़त्म हो जाएगी. नई सरकार किसी शहर के बारे में योजनाओं पर बैठक उसी शहर में करने की  तैयारी में है जहां योजनायें संचालित होनी होगी. पहले लखनऊ ही सत्ता का केन्द्र रहता था.  नई सरकार इस इमेज से निकलने की तैयारी में है. अगर ऐसा होता  है तो ये बड़ा फैसला होगा.

किसी शहर में भी आयोजित हो सकती है कैबिनेट की बैठक:

पिछली सरकारों के दौरान आमतौर पर  कैबिनेट की बैठकें राजधानी लखनऊ में ही हुआ करतीं थीं लेकिन मीडिया सूत्रों से पता लगा है कि यूपी के नए सीएम आदित्यनाथ, राज्य के किसी भी बड़े शहर में कैबिनेट की बैठक करने के पक्ष में हैं. हर महीने अलग- अलग शहर में कैबिनेट की बैठकें बुलाई जा सकती है. प्रदेश की कानून व्यवस्था में बड़े बदलाव होने की उम्मीद जताई जा रही है. बीजेपी ने अपने चुनाव प्रचार के दौरान पिछली अखिलेश सरकार पर बदहाल कानून व्यवस्था का आरोप लगाते हुए निशाने पर लिया था.

अधिकारियों से संपत्ति और कामकाज का ब्यौरा मांग सकते हैं सीएम :

पहले ही दिन से बड़े अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद ये माना जा रहा है कि सीएम योगी आदित्यनाथ राज्य के शीर्ष अधिकारियों से उनकी संपत्ति और प्रशासनिक कामकाज का ब्यौरा मांग सकते हैं. आपको बता दे की मुख्यमंत्री बनने के बाद सबसे पहले आदित्यनाथ ने अपने सभी मंत्रियों की संपत्ति का ब्यौरा माँगा था. राज्य में कानून व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने के निर्दश दिए गए हैं

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here