Faridabad:
कॉलेज में सीटें तो बढ़ी नहीं लेट फीस बढ़ा दी गई. बढ़ाई गई लेट फीस से गुस्साए छात्र संगठनों ने नेहरू कॉलेज के गेट पर शिक्षा मंत्री राम विलास शर्मा और वाईस चांसलर का पुतला फूंका. छात्र हितों की लड़ाई लड़ने वाले युवा आगाज संगठन ने लेट फीस में की गई बेतहाशा फीस बढ़ोत्तरी को तुगलकी फरमान बताया. छात्रों ने कहा कि बढ़ाई गई लेट फीस वापिस नहीं लिए जाने तक छात्रों का संघर्ष जारी रहेगा.
प्रदर्शनकारी युवा आगाज छात्र संगठन के छात्र नेता अजय डागर ने बताया कि एडमिशन डेट बढ़ा दी लेकिन उसी के साथ एडमिशन की लेट फीस 1500 करने से छात्रों और उनके पेरेंट्स पर आर्थिक भार बढ़ा है. हमारा संगठन इस बढ़ी हुई लेट फीस का विरोध करता है. हम सभी छात्र हित में कॉलेज में सीटें बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहे थे लेकिन सरकार ने एडमिशन में छूट देकर छात्रों पर लेट फीस के नाम पर जबरन वसूली जैसा आदेश जारी कर दिया जो न्याय संगत नहीं है.
एनएसयूआई के छात्र नेता सन्नी बादल ने कहा कि उनकी मांग है कि एमडीयू यूनीवर्सिटी की ओर से 20 प्रतिशत सीटें बढाई जाएं और लेट फीस को कम किया जाये. उपरोक्त दोनों मांगे नहीं मानी गई तो युवा छात्र संगठन छात्रों की मांगों को लेकर सडक पर उतरेगा.
नेहरू कॉलेज के गेट पर आज हुए प्रदर्शन में मुख्यरूप से छात्र नेता अजय डागर, अजय नागर, बलजीत, जफर, विवेक, महेश, नवीन, सोनू , राहुल, आकाश, मनीष, राजू, अनमोल, हिमांशु,चंदरपाल, अरुण, मोनिका, ज्योति, प्रीति, रैनू कविता आदि मौजूद रहे.