युवा रालोसपा ने कैंडल मार्च निकालकर शहीदों को किया नमन

0
257

नई दिल्ली: पुलवामा हमले में शहीद हो गए जवानों को श्रद्धांजलि देने के लिए रालोसपा ने विजय चौक से इंडिया गेट तक कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च निकाल रहे रालोसपा कार्यकर्ताओं ने पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के नारे लगाए.

 

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी युवा के प्रधान महासचिव पप्पू सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी इस समय शहीदों के परिजनों के साथ खड़ी है. हमारी मांग है कि शहीदों के परिवारों को कम से कम एक करोड़ रुपए और सरकारी नौकरी दी जानी चाहिए.

साथ ही पप्पू सिंह ने कहा कि अब समय आ गया है कि प्रधानमंत्री अपने 56 इंच के सीने की ताकत का एहसास कराएं और पाकिस्तान को उसी की भाषा में जवाब दें. हम 40 के बदले 400 सिरों की मांग करते हैं.

इस कैंडल मार्च में सुबोध कुमार,  ओम प्रकाश,  अमित श्रीवास्तव, रोहित रंजन, रोशन कुशवाहा, रामानंद गुप्ता, धीरज शर्मा सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here