अनिश्तकालीन आमरण अनशन पर बैठे कर्मचारियों को कांग्रेसी नेता विजय प्रताप ने किया समर्थन 

0
655

Faridabad: अखिल भारतीय सफाई मजदूर संघ के कर्मचारी नेताओं द्वारा कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने व आबादी के हिसाब से निगम के सभी विभागों में खुली भर्ती की मांग के समर्थन में शहर के लोग आगे आने लगे हैं. अनिश्तकालीन आमरण अनशन को कांग्रेस का व सामाजिक संगठनों का समर्थन मिलने से आंदोलन को और मजबूती मिलनी शुरू हो गयी है.

पूर्व केबिनेट मंत्री के सुपुत्र कांग्रेसी नेता विजय प्रताप सिंह ने कहा कि मोदी सरकार ने दावा किया था कि हर साल एक करोड़ बेरोजगार को नौकरी देंगे. लेकिन तीन साल हो गए हैं भाजपा सरकार कच्चे कर्मचारियों को ही पक्का कर उनकी मांगों को पुरा करे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार ने 1500  कर्मचारियों को पक्का किया था और तीन साल होने के बाद भी कर्मचारी भूख हड़ताल धरना प्रदर्शन कर अपनी मांगों को रख रहे हैं. उनकी मांगों को शीघ्र पुरा करना चाहिए.

संगठनों द्वारा अनशनकारियों के समर्थन में आयोजित सर्व जातीय महापंचायत में पूर्व केबिनेट मंत्री के सुपुत्र युवा कांग्रेसी नेता विजय प्रताप, राजीव गांधी पंचायत राज संगठन जिला संयोजक धर्मदेव आर्य, एसएल शर्मा, अनिशपाल सिंह, राजेन्द्र शर्मा,  एनएसयूआई नेहरू कालेज अध्यक्ष सन्नी बादल, आदर्श नगर आरडब्लयूए के प्रधान जमील खांन, अली हसन, मुकेश बाल्मिकी, ऋषिपाल जांगडा, देवू भारद्वाज, श्याम लाल, कृष्ण सरपंच कावरा आदि ने खुलकर कर्मचारी आंदोलन को समर्थन किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here