URUWA BAZAR: उरुवा में आरके बीके मोबाइल शॉप का उद्घाटन हुआ. उद्घाटन में बतौर मुख्य अतिथि भाजपा युवा नेता अभितोष उर्फ़ सोनू गिरी शामिल हुए और उन्होंने फीता काटकर दुकान का उद्घाटन किया. इस अवसर पर मोबाइल शॉप के संचालक विकाश कश्यप ने मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों और ग्राहकों का स्वागत और अभिनन्दन किया. यहाँ पर हर तरह के मोबाईल फोन, सिम कार्ड और मोबाइल एसोसीरीज व अन्य सेवाएं उपलब्ध हैं. इस कार्यक्रम में बालेन्द्र कश्यप, नवीन सिंह, कृष्णसागर कश्यप, अभिषेक , जगलाल यादव, रमेश गुप्ता आदि उपस्थित रहे.