Faridabad: विश्व विख्यात ज्वैलरी डिजाईनर आशा कमल मोदी अपने आभूषणों को देवदास, मानसून-वैडिंग, जोधा-अकबर, रामलीला व वाजीराव-मस्तानी जैसी प्रसिद्ध फिल्मों में गहनों के नये प्रयोग के लिए जानी जाती है.
नवरत्ना संग्रह के निर्माण में आशा कमल मोदी ने मुगल परम्परा के साथ-साथ राजस्थानी कला का अद्भुत समावेश किया है जिसमें अरावली के महलों से लेकर आगरा एवं फतेहपुर सीकरी के किले की नक्कासी व मीनाकारी का बेहतरीन उपयेाग किया गया है.
भारतीय परंम्परागत मान्यता अनुसार नवरत्ना संग्रह रूबी, पर्ल, कोरल, पन्ना, पुखराज, नीलम, कैट्सआई, डायमंड एवं गोमेद से प्रेरित है. यह संग्रह विशेष रूप से खास इसलिए है कि पहली बार एक डिजाईनर ने इसे नवरत्न के नाम से सोने की जगह चांदी में पुनःर्निमित व किफायती बनाकर पेश किया है.
प्रत्येक महिला इस संग्रह को खरीद सके जो कि इन गहनों को संग्रहालय या इतिहास की किताबों या फिर राजघरानों में ही देखा जा सकता है. आशा कमल मोदी ने अपने अथक प्रयासों से इस संग्रह को तैयार कर समाज की हर वर्ग की महिला के सपनों को साकार कर दिया है.
नवरत्ना संग्रह उन सभी आभूषण प्रेमी व विशेषज्ञों को भी देखना चाहिए जो रत्न व गहनों के लुभावनी डिजाइन देखने की ख्वाइस रखते है. आशा कमल इस सृंखला में शानदार गहनें तैयार किये है जो मुगल, डैक्कन और यूरोपियन शैली को भी प्रतिबिंबित करते हैं. प्रत्येक कृति में कला का अद्भुत काम हुआ है.
इस‘नवरत्ना संग्रह में सुन्दर हार, झुमके, कंगन, बाजूबंद, टीका, अंगूठिया और जूड़ापिन आदि का संकलन है. एक हजार से अधिक डिजाइनों को इस संग्रह के लिए तैयार किया गया है. पूरी श्रृखला का मूल्य 2000 से 5000 रूपयों के बीच है जो कि सोने की उड़ती कीमतों के बीच गहनों के खरीदारों व संग्रहकों के लिए उत्तम अवसर है.
आर्ट कैरेट अपनी नवरत्ना संग्रह का सफल आरम्भ अमेरिका, इग्लैंड, सिंगापुर, दुबई व बैंकाक आदि देशों में काफी सराहनीय रहा है, आर्ट कैरेट इससे प्रोत्साहित होकर अपने नवीन कलेकश्न नवरत्ना संग्रह को पूरे भारत में प्रदर्शनियों व अपने शोरूम में प्रदर्षित करेगा.