कल शुरू होगा नौसेना कमांडरों का सम्मेलन

0
540

NEW DELHI: नौसेना कमांडरों का चार दिन का सम्मेलन 2 से 5 मई, 2017 के बीच नई दिल्ली में आयोजित किया जाएगा. इस सम्मलेन में नौसेना अध्यक्ष और कमांडर – कमांडर इन चीफ पिछले छह महीनों में संचालित की गई प्रमुख प्रचालनगत, प्रशिक्षण विषयक और प्रशासनिक गतिविधियों की समीक्षा करेंगे. सम्मेलन में निकट भविष्य को ध्यान में रखकर महत्वपूर्ण गतिविधियों और उपायों पर विचार किया जाएगा.
रक्षा मंत्री करेंगे सम्मलेन का उद्घाटन :
रक्षा मंत्री सम्मेलन के उद्घाटन के दिन नौसेना कमांडरों को संबोधित करेंगे और उनसे वार्ता करेंगे. यह सम्मेलन नौसेना के शीर्ष अधिकारियों और वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों के बीच एक संस्थागत संवाद का मंच उपलब्ध कराएगा. इसमें सेना अध्यक्ष और नौसेना अध्यक्ष के साथ भी विचार विमर्श होगा.

युद्धक तैयारी और परिष्कृत रख-रखाव व्यवस्था में नौसेना की भूमिका और पर होगा विचार:

नौसेना अध्यक्ष एडमिरल सुनील लाम्बा पीवीएसएम, एवीएसएम, एडीसी, सम्मेलन की अध्यक्षता करेंगे और भारतीय नौसेना की सुदृढ़ प्रचालनगत क्षमता की योजनाओं पर विचार विमर्श/ध्यान केंद्रित किया जाएगा. इसमें युद्धक तैयारी और परिष्कृत रख-रखाव व्यवस्था में नौसेना की भूमिका और उसके कार्यक्रमों पर भी विचार होगा. कमांडर भविष्य में संयुक्त/एकीकृत ढांचे में नौसेना की भूमिका को समाभिरूप प्रदान करने पर भी विचार करेंगे.

मेक इन इंडिया कार्यक्रम का किया जायेगा समर्थन :

आतंकवादी धमकियों और प्रचलित सुरक्षा परिदृश्य के संदर्भ में यह सम्मेलन नौसैनिक परिसम्पत्तियों, ठिकानों और वायु केंद्रों के लिए सुरक्षा के उपायों की समीक्षा करेगा और रक्षा मामलों में स्वदेशीकरण और अधिक आत्मनिर्भरता हासिल करने के लिए ‘‘मेक इन इंडिया’’ कार्यक्रम को समर्थन देने पर जोर देगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here