कुमार विश्वास का प्रमोशन, विधायक अमानतुल्लाह खान पार्टी से निलंबित

0
693

NEW DELHI: आम आदमी पार्टी के नेतृत्व से नाराज चल रहे पार्टी के संस्थापक नेता कुमार विश्वास को माना लिया गया है. साथ ही कुमार विश्वास का पार्टी में प्रामोशन भी कर दिया गया है. मन जा रहा है कि इसके साथ ही पार्टी की एक बड़ी मुसीबत बुधवार को टल गई. विश्वास ने पार्टी में रहने पर सहमति जताई है. कुमार विश्वास पर ‘भाजपा तथा आरएसएस का एजेंट’ होने का आरोप लगाने वाले विधायक अमानतुल्लाह खान को पार्टी से निलंबित कर दिया गया है. ओखला से पार्टी के विधायक अमानतुल्लाह खान ने विश्वास पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद विश्वास ने पार्टी छोड़ने के संकेत दिए थे. फिर, उन्हें मनाने की कवायद चली, जिसके बाद कुमार विश्वास आज पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) की बैठक में शामिल होने के लिए अरविंद केजरीवाल के आवास पहुंचे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी मंगलवार रात विश्वास को मनाने उनके गाजियाबाद स्थित घर पहुंचे थे.
कुमार विश्वास को आज पार्टी का राजस्थान का प्रभारी भी बनाया गया है. राजस्थान में अगले साल चुनाव होने वाले हैं. दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने पीएसी बैठक के बाद मीडिया को बताया, “पीएसी ने अमानतुल्लाहखान को पार्टी से निलंबित करने का फैसला किया है.” उन्होंने आआगे कहा कि आप ने तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है जो यह पता लगाएगी कि अमानतुल्लाह ने आखिर कुमार विश्वास पर इस तरह के संगीन आरोप क्यों लगाए?
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इस समिति में पंकज गुप्ता, अतिशी मारलेना और आशुतोष हैं.
पीएसी बैठक के बाद कुमार विश्वास ने मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि वह खुश हैं कि पार्टी के सदस्यों के बीच संवाद फिर से शुरू हुआ है. उन्होंने कहा, “मैं उन तमाम लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं, जो इन चार-पांच दिनों के मुश्किल हालात के दौरान पार्टी के साथ खड़े रहे. किसी को यह नहीं लगना चाहिए कि यह सत्ता के लिए लड़ाई है.” कुमार विश्वास ने एक बार फिर जोर दिया कि उनकी इच्छा मुख्यमंत्री या पार्टी का संयोजक बनने की नहीं है.
मनीष सिसोदिया ने कहा कि कुमार विश्वास को राजस्थान में पार्टी को मजबूत करने का काम दिया गया है और पार्टी कुमार के नेतृत्व में राजस्थान में चुनाव लड़ेगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here