जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की

0
626

Faridabad: मानव जनहित एकता परिषद व मानव सेवा दल के संयुक्त तत्वाधान में जीके स्कूल पर्वतीया कालोनी में जरूरतमंद विद्यार्थियों को स्टेशनरी वितरित की गई. जिसमें स्कूल बैग, कापियां, रबड़, पैन्सिल, चॉकलेट, टॉफी और चिप्स आदि दिया गया.

कार्यक्रम में संजीव कुशवाहा, सचिन तंवर ने कहा कि समाज को जरूरतमंद विद्यार्थियों की मदद करनी चाहिए जिससे वह उच्च शिक्षा व अपने लक्ष्य प्राप्त कर सकें. मुख्य रूप से पार्षद ललिता यादव, अनीता शर्मा, जितेन्द्र गुर्जर, मनीष शर्मा, नवीन सैनी, राकेश चिण्डालिया, अश्विनी सैनी, संतोष यादव, प्रोमिला, दीपशिखा, राणा यादव, किशन यादव, मंजीत सिंह, किशन डंग, उदयवीर नागर, रमाकांत तिवारी, रामेश्वर कुशवाहा, उमेश कुशवाहा आदि उपस्थित थे. वहीं स्कूल के चेयरमैन रामफूल सैनी ने संस्था के पदाधिकारियों का धन्यवाद किया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here