जीएसटी सिर्फ कर पुर्नरचना ही नहीं अपितु उद्योग पुर्नरचना भी है: गुप्ता

0
599

Faridabad: लघु उद्योग भारती, राजस्थान एसोसिएशन व माहेश्वरी सेवा ट्रस्ट द्वारा सामुहिक रूप से (जीएसटी) विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई.

जिसमें मुख्य वक्ता अतुल गुप्ता सीए जो कि इंस्टीट्यूट के सेंट्रल काउंसिल के वरिष्ठ सदस्य है. परिचर्चा को सम्बोधित करते हुए श्री गुप्ता ने  जीएसटी कानून व उसके ब्यापार व उद्योगों पर पड़ने वाले प्रभाव एवं उनसे निबटने के तरीके के बारे में उपस्थित सदस्यों को विस्तार से समझाया.

गुप्ता ने बताया कि जीएसटी सिर्फ कर पुर्नरचना ही नहीं अपितु उद्योग पुर्नरचना भी है, और हमें उसी के अनुरुप समझने व तैयारी करने की जरुरत है. परिचर्चा में सीए राकेश गर्ग ने भी जीएसटी के बारे में विस्तृत से उपस्थितजनो को जानकारी दी.

इस अवसर पर लधु उद्योग भारती एवं राजस्थान एसोसिएशन के अध्यक्ष अरुण बजाज ने आये हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया. राज कुमार अग्रवाल ने मंच संचालन, प्रमोद माहेश्वरी व मधु लड्डा, ने अतिथियों का परिचय व रवि भुषण खत्री ने धन्यवाद किया. कार्यक्रम मे भारी संख्या मे लघु उद्यमियों ने बड़े जोश व अनुशासित तरीके से भाग लिया एवं इस विषय से सम्बंधित प्रश्न उत्तर का कार्यक्रम चला.

कार्यक्रम मे राकेश गुप्ता, गौतम चौधरी, कोशल गोयल, रमेश झावर, मनोज रुंगटा, एलडी सचदेवा आदि उपस्थित रहे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here