ट्रिपल तलाक के मुद्दे पर स्मृति ईरानी का ममता बनर्जी पर हमला

0
496

NEW DELHI: केंद्रीय कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी ने बुधवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को ट्रिपल तलाक पर अपना रूख साफ करने को कहा. ईरानी का यह सवाल बीजेपी के ममता बनर्जी पर लगाए जाने वाले अल्पसंख्यक तुष्टिकरण के आरोपों की तरफ इशारा करता है. पश्चिम बंगाल में बीजेपी हेडक्वाटर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा, ”यह रोचक है कि मैं जिस राज्य में आप लोगों को संबोधित कर रही हूं, इसका नेतृत्व एक महिला मुख्यमंत्री करती हैं, जब हम सब के लिए न्याय की बात कर रहे हैं, ऐसे में मैं यह जानना चाहूंगी कि ममता दी ट्रिपल तलाक पर क्या सोचती हैं”

बुधवार को स्मृति ईरानी कोलकाता में एक पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग में शामिल होने पहुंची थी. इस दौरान जब स्मृति ईरानी से कांथी दक्षिण में हुए उपचुनाव में बीजेपी के प्रदर्शन को लेकर मीडिया द्वारा सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि नतीजे साफ तौर पर यह दिखाते हैं कि राज्य में तृणमूल कांग्रेस की लोकप्रियता कम हो रही है. उपचुनाव में बीजेपी दूसरे स्थान पर रही.

इस कार्यकर्ता मीटिंग में स्मृति ईरानी ने ममता बनर्जी की सरकार पर खूब हमले किए. उन्होंने कहा कि राज्य में बीजेपी कार्यकर्ताओं को पीटा और धमकाया जा रहा है.

कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी ममता बनर्जी से पूछा था तीन तलाक पर सवाल:
केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी पिछले दिनों पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से तीन तलाक के मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करने को कहा था. उन्होंने कहा था कि तीन तलाक के मामलों के संदर्भ में उत्तर प्रदेश के बाद पश्चिम बंगाल का नंबर आता है. पश्चिम बंगाल में पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ एक बैठक के दौरान रविशंकर प्रसाद ने कहा था कि “भारतीय जनता पार्टी का रुख स्पष्ट है. हम तीन तलाक के खिलाफ हैं. ममता जी आपका रुख क्या है?”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here