ताईक्वांडो प्रतियोगिता में प्रेसिडीयम स्कूल को मिला स्वर्ण

0
587

Faridabadतृतीय ग्रेंड ओपन राष्ट्रीय ताईक्वांडो प्रतियोगिता 2017, नई दिल्ली स्थित तालकटोरा स्टेडियम में आयोजित की गयी. जिसमें फरीदाबाद के प्रैसिडीयम स्कूल के दो छात्रों ने हिस्सा लिया. यशवीर सिंह ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक एवं अण्डर 73 में कास्य पदक प्राप्त कर स्कूल व फरीदाबाद जिले का नाम रोशन किया.

इस अवसर पर प्रतियोगिता के आयोजनकर्ताओं ने यशवीर को नकद पुरस्कार, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. इसी प्रतियेागिता में दीवेश दुबे ने भी कांस्य पदक जीत कर फरीदाबाद व स्कूल का नाम रोशन किया.

दोनो ही प्रतियोगी यशवीर व दीवेश ने अपनी जीत का श्रेय अपने अनुभवी कोच को दिया एवं कहा कि स्कूल द्वारा उन्हें पूरी स्पोर्ट मिली, जिसके चलते उन्होंने इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर जित दर्ज की. उन्होंने बताया कि स्कूल द्वारा उन्हें कोच कुलदीप जो कि वरियर ताईक्वांडो एकेडमी सैक्टर-7 में दुर्गा पार्क में हमें प्रशिक्षण देकर परिपक्व बना रहे है जिसके लिए हम उनका आभार जताते हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here