Faridabad: बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में जन आकांक्षाओं के अनुरूप सभी मूलभूत सुविधाओं से युक्त विकास कार्यों को तेजी से पूरा कराने के सभी ठोस उठाए जा रहे हैं. यह विचार मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने आज बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में करीब 34 लाख रुपये के विकास कार्यों की विधिवत शुरुआत करने उपरांत उपस्थित क्षेत्रवासियों को संबोधित करते हुए व्यक्त की.
उन्होंने 26 लाख रुपए की सीवरेज की डीफील्डिंग के विकास कार्य और 8 लाख रुपये के ट्यूबवैल निर्माण कार्य की विधिवत शुरुआत की. उन्होंने बताया कि इन दोनों कार्यों के शुरू हो जाने से गांधी कॉलोनी, न्यू कॉलोनी, फतेहपुर चंदीला, सेक्टर 21 डी, गली नंबर 4, एफ-ब्लॉक के लोगों को सीवरेज व जल आपूर्ति की समस्या से निजात मिलेगी.
उन्होंने बताया कि बडख़ल विधानसभा क्षेत्र में योजनाबद्ध रूप से विकास कार्य करवाए जा रहे हैं ताकि स्थानीय जनता इन विकास कार्यों का भरपूर लाभ ले सकें. उन्होंने उम्मीद जताई कि सभी लंबित विकास कार्यों को समय रहते पूरा करवाया जाए इसके लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश जारी किये गए हैं और उन्हे पूरी उम्मीद है कि सभी विकास कार्य अपने रिकार्ड समय में पूरा हो जायेगें.
इस अवसर पर कर्मबीर बैंसला, हरदयाल मदान, ओपी गौड़, मुकेश चौधरी, अनु, लालचंद, बिल्लू सहित अनेक क्षेत्रवासी मौजूद थे.