महिला एवं बाल विकास मंत्री ने बाल संस्थानों का ऑनलाइन पंजीकरण का किया शुभारंभ

0
884
The Union Minister for Women and Child Development, Smt. Maneka Sanjay Gandhi launching the module for online registration of Child Care Institutions, in New Delhi on May 05, 2017. The Minister of State for Women and Child Development, Smt. Krishna Raj and the Secretary, Ministry of Women and Child Development, Ms. Leena Nair are also seen.

New Delhi: महिला एवं बाल विकास मंत्री मेनका संजय गांधी ने बाल सुविधा संस्थानों के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुविधा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज, महिला एवं बाल विकास सचिव लीना नायर और मंत्रालय, सीएआरए तथा चाइल्ड लाइन के वरिष्ठ अधिकारी एवं प्रतिनिधि उपस्थित थे.

मेनका संजय गांधी ने कहा कि बाल सुविधा संस्थान (सीसीआई) के लिए ऑनलाइन पंजीकरण सुशासन का एक बहुत महत्वपूर्ण अंग है. उन्होंने कहा कि अब सीसीआई के लिए अपने पंजीकरण में सुविधा हो जाएगी. गांधी ने कहा कि ऑनलाइन पंजीकरण से एक केंद्रीय प्रणाली उपलब्ध होगी जहां देश में सीसीआई के बारे में सूचना प्राप्त हो सकेगी इससे पता चलेगा कि प्रत्येक सीसीआई में कितने बच्चे हैं और कितने गोद लेने के लिए उपलब्ध हैं.
महिला एवं बाल विकास राज्य मंत्री कृष्णा राज ने कहा कि नई ऑनलाइन पंजीकरण प्रक्रिया से प्रणाली में पारदर्शिता आएगी तथा बच्चों की सुरक्षा और देखभाल संभव होगी.
महिला एवं बाल विकास सचिव लीना नायर ने कहा कि नई सुविधा को इसलिए तैयार किया गया है ताकि सभी बाल सुविधा संस्थानों के लिए पंजीकरण संबंधी एकीकृत प्रणाली बनाई जा सके.
वर्तमान में सीसीआई के लिए दस्ती पंजीकरण प्रणाली मौजूद है, जिसका सभी राज्य और केंद्रशासित प्रदेश पालन करते हैं. इसके कारण सीसीआई की संख्या के बारे में कोई राष्ट्रीय डाटा बेस मौजूद नहीं है, इसके अलावा पारदर्शिता का भी अभाव है तथा सीसीआई की गतिविधियों की निगरानी करना कठिन है. प्रस्तावित ऑनलाइन पंजीकरण प्रणाली से इस काम में आसानी हो जाएगी.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here