NEW DELHI: पिछले साल मार्च में भारत से भागे विजय माल्या को लंदन में गिरफ्तार किया गया. भारत सरकार के आग्रह पर आज इंटरपोल के जरिये विजय माल्या को गिरफ्तार किया गया हालाँकि गिरफ्तारी के तीन घंटे बाद ही उन्हें जमानत भी मिल गई. भारत ने ब्रिटेन के साथ प्रत्यर्पण संधि के अनुरूप आठ फरवरी को एक नोट वर्बेल के जरिए माल्या के प्रत्यर्पण के लिए औपचारिक आग्रह किया था. इसे भारत सरकार बड़ी सफलता के रूप में ले रही है और इस सिलसिले में भारत की एक टीम जल्द ही लंदन जा सकती है.
कठिन है माल्या के प्रत्यर्पण की राह:
ब्रिटेन की कानूनी प्रणाली जटिल है. सबसे पहले जज को इस बात से संतुष्ट होना होगा कि माल्या पर भारत में जो आरोप लगाए गए हैं वह ब्रिटेन में भी आपराधिक श्रेणी में आते हैं या नहीं. लंदन कोर्ट के जज यह भी तय करेंगे कि क्या माल्या का प्रत्यर्पण उनके मानवाधिकारों के अनुरूप या असंगत तो नहीं है. यदि जज संतुष्ट हो जाते हैं तो इस मामले को अंतिम निर्णय के लिए विदेश मंत्रालय के पास भेजा जाएगा. माल्या के पास फैसले को हाई कोर्ट और उसके बाद सुप्रीम कोर्ट में चुनौती देने का भी अधिकार है.
ऐसे हुई माल्या की गिरफ्तारी:
इन्फोर्समेंट डायरेक्टोरेट और CBI जैसी भारतीय एजेंसियां और मोदी सरकार माल्या की गिरफ्तारी के लिए पिछले कई महीनों से कोशिशें कर रही थीं. पिछले महीने ब्रिटिश सरकार ने माल्या के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया के संबंध में भारत के आग्रह को प्रमाणित कर इसे आगे की कार्रवाई के लिए एक जिला न्यायाधीश के पास भेज दिया था. इसके बाद मंगलवार सुबह माल्या को एक्स्ट्राडीशन वॉरंट पर अरेस्ट किया गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वॉरंट जारी होने के बाद माल्या खुद सेंट्रल लंदन पुलिस स्टेशन पहुंचे. वहां उन्हें अरेस्ट किया गया.
जाने विजय माल्या की कहानी:
विजय माल्या माल्या को यूबी समूह पिता से 28 साल की उम्र में विरासत में मिला था. कलकत्ता यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट माल्या तड़क-भड़क, आलीशान पार्टियों और विन्टेज कारों के लिए जाने जाते रहे हैं. फोटो कैलेंडर लॉन्चिंग के वक्त पर उनकी मॉडलों के साथ तस्वीरें पिछले कई सालों तक सुर्खियों में रहीं. माल्या ने 2003 में किंगफिशर एयरलाइंस की शुरुआत की थी. 2005 में पहली बार एयरलाइंस ने दिल्ली-मुंबई के बीच उड़ान भरनी शुरू की. इसके बाद कंपनी ने एयर डेक्कन का भी अधिग्रहण किया, लेकिन 2014 में इसकी उड़ान पर पूरी तरह से ब्रेक लग गया.
विजय माल्या एक वक्त में दुनिया की सबसे बड़ी शराब बनाने वाली कंपनी युनाइटेट स्पिरिट्स के चेयरमैन थे लेकिन किंगफिशर एयरलाइंस में घाटे का असर उन्हें इस कंपनी को गंवा कर चुकाना पड़ा. विजय माल्या के पास एक समय 250 से ज्यादा लग्जरी और विन्टेज करों का कलेक्शन था.
माल्या ने इन बैंकों से लिया लोन, जाने किस बैंक का कितना है लोन:
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया – 1600 करोड़, पंजाब नेशनल बैंक – 800 करोड़, आईडीबीआई बैंक – 800 करोड़, बैंक ऑफ इंडिया – 650 करोड़, बैंक ऑफ बड़ौदा – 550 करोड़, यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया – 430 करोड़, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 410 करोड़, यूको बैंक – 320 करोड़, कॉरपोरेशन बैंक ऑफ इंडिया – 310 करोड़, सेंट्र बैंक ऑफ मैसूर – 150 करोड़, इंडियन ओवरसीज़ बैंक – 140 करोड़, फेडरल बैंक – 90 करोड़, पंजाब सिंध बैंक – 60 करोड़, एक्सिस बैंक – 50 करोड़.