शहीदों की शहादत पर आत्मशांति के लिये किया गया महायज्ञ

0
623

Faridabad: सुकमा नक्सली हमले में शहीद हुए देश के 25 जवानों की आत्मशांति और उनके परिवारों को इस दुख की घड़ी में हौसला देने के लिये फरीदाबाद अद्भुतधाम हनुमान मंदिर में भगवान से प्रार्थना की. इस दौरान लोगों ने पूजा अर्चना की और महायज्ञ का आयोजित किया गया, जिसमें देश के लिये शहादत देने वाले जवानों के नाम की आहूति डाली गई.

सैक्टर 16 स्थित अद्भुतधाम हनुमान मंदिर में प्रति माह जनकल्याण हेतु त्रिपिण्डी श्राद्व और महायज्ञ किया जाता है. इस बार ये चतुर्थ महायज्ञ शहीद जवानों को समर्पित किया गया. इस महायज्ञ के आयोजक आचार्य लक्ष्मीनारायन का कहना है कि देश और हमारी सुरक्षा करते समय वीर जवानों ने अपने प्राणों की आहूति दी है, इसलिये आज दर्जनों लोगों ने उनकी आत्मशांति और परिजनों को इस दुख की घड़ी में साहस देने के लिये भागवान की पूजा अर्चना की है.

इस दौरान विशाल महायज्ञ किया गया, जिसमें सैंकडों भक्तों ने अपनी भागीदारी दर्ज करवाते हुए यज्ञ में आहूति डाली. इस महायज्ञ के आयोजक महंत लक्ष्मीनारायण महाराज पीठाधीश्वर ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि सुकमा नक्सली हमले में शहीदों की आत्मशांति के लिये पहले भक्तों द्वारा पूजा अर्चना की गई उसके बाद महायज्ञ कर देश के लिये अपने प्राण न्यौछावर करने वाले शहीदों के नाम की आहूति डाली है.

इस महायज्ञ में बनारस से यज्ञाचार्य सुरेंद्र पांडेय, इलाहाबाद के उमा शंकर मिश्र एवं यज्ञ मंडप में विवेक शास्त्री, मोहित शास्त्री, पंकज मिश्रा, अतुल द्विवेदी, विकास पांडे, सौरभ चतुर्वेदी, जगदीश शर्मा सहित दर्जनों भक्तों ने हिस्सा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here