NEW DELHI: पाकिस्तान क्रिकेट के स्टार और आलराउंडर क्रिकेटर शाहिद आफरीदी ने अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले लिया है. आफरीदी ने 2010 में टेस्ट क्रिकेट से और वर्ल्ड कप के बाद 2015 में वनडे से सन्यास ले लिया था लेकिन उन्होंने टी20 क्रिकेट खेलना जारी रखा था. शाहिद आफरीदी ने अब टी20 से भी सन्यास की घोषणा कर दी है. 1996 में शाहीद आफरीदी का अंतर्राष्ट्रीय कैरियर शुरू हुआ था. शाहिद आफरीदी आक्रामक शैली का क्रिकेट खेलने के लिए जाने जाते थे. उनके प्रशंसकों नें उन्हें बूम-बूम आफरीदी का नाम दिया तो साथी खिलाडी उन्हें लाला के नाम से बुलाते हैं.
अपने क्रिकेट के शुरुआती दौर में ही उन्होंने श्रीलंका के खिलाफ खेलते हुए 37 गेंदों में ही शतक बना कर क्रिकेट प्रेमियों के दिलों में अपनी अलग जगह बना ली आफरीदी का यह रिकॉर्ड 17 साल तक कोई तोड़ नहीं सका. आफरीदी नें तीन बार सिर्फ 18 गेंदों पर ही अर्धशतक लगाया है. आक्रामक क्रिकेट खेलते हुए कई बड़े रिकॉर्ड बनाने वाले शाहिद आफरीदी पाकिस्तान के क्रिकेट प्रेमियों के चहेते तो हैं ही साथ में ही पूरे विश्व में उनके प्रशंसक हैं.
अपने कैरियर के दुसरे पड़ाव में आफरीदी को आलराउंडर का तगमा हासिल हो गया एक वक्त ऐसा भी रहा जब पाकिस्तान की क्रिकेट का सारा भार आफरीदी के ही कन्धों पर टिका रहता था. टी20 क्रिकेट में पाकिस्तान की शुरूआती सफलता का दारोमदार शाहिद के ही कन्धों पर ही होता था. आफरीदी ने अपने कैरियर में कुल 27 टेस्ट मैच खेलकर 1176 रन बनाये और 48 विकेट लिया. 398 एकदिवसीय मैच खेलने वाले आफरीदी नें अपने वनडे कैरियर में 8064 रन बनाये और 395 विकेट लिया. टी 20 क्रिकेट के 98 मैच खेलकर 1405 रन बनाया और 97 विकेट लिया.
अपने कैरियर में कई शानदार रिकॉर्ड बनाने वाले शाहीद आफरीदी का कैरियर काफी विवादों में भी घिरा रहा है. कश्मीर मुद्दे पर ट्विट करने के कारण भारतीय लोगों के निशाने पर आ गए थें. जावेद मियादाद और उनके बीच भी तब विवाद हो गया था जब जावेद मियादाद ने उनपर मैच फिक्सिंग का आरोप लगा दिया था.