दुनिया में धन की ताकत, शिक्षा की ताकत और शारीरिक ताकत जैसी एक से बढ़ कर एक ताकतें है लेकिन बड़ी से बड़ी ताकतों से भी बड़ी एक ताकत है, जिससे सभी ताकतों के ताले आसानी से खुल जाते है, वो है राजनैतिक ताकत. उदाहरण के तौर पर कुछ जातियां औैर समाज, आज से 50 साल पहले बहुत ही दयनीय स्थिति में थीं लेकिन राजनैतिक चाबी मिलने से आज वो टाप की पोजिशन में आ गई है, क्योंकि पूरा शासन और प्रशासन संत्री, मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री तक उसके सही और गलत आदेश को सौ फीसदी मानते है. यही वजह है कि हरियाणा में जो बीपीएल कार्ड बने, उन लोगों के बने जो बीपीएल से ऊपर थे. उनमे बड़े जमींदार और सर्विस मैन भी शामिल है, क्योंकि उनका लिंक राज से था. 50 से 55 साल की उम्र वाले उन व्यक्तियों की वृद्वा पेंशन बनी जो सत्ता से जुड़े थे, लेकिन जो 70 साल की उम्र के लोग वृद्वा पेंशन के हकदार थे, उनकी वृद्वा पेंशन नही बनी. क्योंकि उनकी सत्ता में हिस्सेदारी नही थी. सामाजिक न्याय मोर्चा उन सभी जमातों को न्याय दिलाना चाहता है, जिनके साथ सदियों से अन्याय हुआ है. यह बात प्रसिद्व समाज सेवक व सामाजिक न्याय मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रामकिशन सैन ने कही.
सामाजिक न्याय मोर्चा शहर के सभी वार्ड में अपने उम्मीदवार खड़े करने का फैसला कर चुका है. इससे पूर्व 2016 के पंचायती राज चुनावों में सामाजिक न्याय मोर्चा ने 2000 उम्मीदवारों को समर्थन दिया था जिनमें 417 उम्मीदवार जनरल सीटों पर जीते थे. विकास के सवाल पर उन्होने बताया कि पूर्व पार्षदों ने विकास के नाम पर मिली सरकार ग्राण्ट का 25 प्रतिशत भी वार्ड के विकास मे खर्चा नही किया. जिससे विकास के सारे कार्य आधे-अधूरे पड़े है और समुचे वार्ड में मूलभूत जन सुविधाओं का अभाव है. सामाजिक न्याय मोर्चा का लक्ष्य है कि निगम के सभी वार्डो का पूर्ण विकास हो. सभी वार्डो को अपराध और बेरोजगारी से मुक्त बनाया जाए. मोर्चा जापान के पैर्टन पर घरेलू महिलाओं को कुटीर उद्योगों के द्वारा उनको घर में ही रोजगार दिलाएगा. इस अवसर पर धर्मवीर प्रजापति, बलराज सिंह जोगी, श्रीकृष्ण जांगड़ा, रघुवीर सैन, प्रधान मांगेराम बैरागी, सैक्ट्ररी बलवान सिंह जोगी, प्रधान राजवीर लखेरा, कृष्ण रोहिल्ला, पुण्यपाल सैन, नन्दकिशोर बघेल, भगवत प्रसाद जांगड़ा, प्रताप सिंह धोबी, नेता इकबाल हसन, प्रधान बलबीर पांचाल, जयपाल पांचाल, पी. सी. वर्मा, ओम प्रकाश भडाणा, जगदीश प्रजापति, हरपाल सिंह यादव, इंजीनियर शेर सिंह सैनी, राम कुमार ग्रोवर व अम्बेडकर सभा के कई पदाधिकारी भी उपस्थित रहे.