स्कूलों के खिलाफ प्रदर्शन में भाग लेकर अभिभावक अपनी एकता का परिचय दें

0
615

Faridabad:  हरियाणा अभिभावक एकता मंच ने सैक्टर-10 में एक बैठक आयोजित करके प्रदेश स्तर पर शिक्षा के व्यवसायीकरण के विरोध में चलाये जाने वाले गैरकानूनी फीस / फंड अवज्ञा आंदोलन की तैयारी को लेकर विचार  किया.

बैठक में मंच की जिला कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट शिवकुमार जोशी, सचिव डा. मनोज शर्मा, प्रदेष अध्यक्ष ओ.पी शर्मा, प्रदेष महासचिव कैलाष शर्मा, प्रदेष संरक्षक सुभाश लांबा व पेरेंट्स एसोसिएशन ग्रांड कोलम्बस इंटरनेशनल, एपीजे, एमवीन, मार्डन डीपीएस, डीएवी, रेयान, द्रोणाचार्य, मानव रचना, हरमन मायनर, आइशर, जीवा, मार्डन, अग्रवाल, डाईनेस्टी, सैन्ट जोन्स आदि के पदाधिकारी आईडी शर्मा, ओमबीर सिंह, बीएस विर्दी, वेदप्रकाश, जगदीष सिंह, अभिशेक तिवारी, चंचल, योगश डाबर, संजय छाबड़ा, अतुल बंसल, देव प्रकाश, रतनलाल राणा, कपिल गांधी, राजेन्द्र सिंह भाटी आदि ने भाग लिया.

बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तर पर प्रत्येक जिले में एक साथ शुरू किये जाने वाले गैरकानूनी फीस/फंड अवज्ञा आंदोलन के तहत फरीदाबाद में रविवार को सांयः 6 से 8 बजे सैक्टर 10 मार्केट स्थित मिलन होटल चैक पर जागरूक अभिभावकों की एक सभा आयोजित करके सैक्टर 7-10 मार्केट में टार्च व कैन्डल मार्च निकाल कर हरियाणा सरकार के खुले संरक्षण व नेता/अधिकारियोें के समर्थन से प्राईवेट स्कूल प्रबंधकों द्वारा लगातार किये जा रहे के शिक्षा के व्यवसायीकरण का विरोध किया जायेगा.

मंच ने सभी स्कूलों की पेरेंट्स एसोसिएशन के पदाधिकारी व जागरूक अभिभावकों से अपील की है कि वे रविवार 7 मई को सायः 6 बजे सैक्टर 10 मार्केट स्थित मिलन होटल चैक पर पहुंच कर प्रदर्शन  में भाग लेकर अपनी एकता का परिचय दें.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here